संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शहीद उधमसिंह की जीवनी Shahid Udhampur Singh

चित्र
शहीद उधम सिंह की पुण्य तिथि पर नमन...  उधम सिंह का जन्म 26 दिसंबर 1899 को पंजाब में संगरूर जिले के सुनाम गांव में हुआ था। कम उम्र में ही माता-पिता का साया उठ जाने से उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्हें अनाथालय में भी रहना पड़ा। फिर 1919 में हुए जालियांवाला बाग हत्याकांड के बाद उन्होंने पढ़ाई जारी रखने के साथ-साथ स्वतंत्रता आंदोलन में कूदने का फैसला किया और अपनी जिंदगी आजादी की जंग के नाम कर दी। 13 मार्च 1940 को लंदन के कैक्सटन हॉल में ईस्ट इंडिया एसोसिएशन और रॉयल सेंट्रल एशियन सोसायटी की एक बैठक चल रही थी। जहां वो भी पहुंचे और उनके साथ एक किताब भी थी।इस किताब में पन्नों को काटकर एक बंदूक रखी हुई थी। इस बैठक के खत्म होने पर उधम सिंह ने किताब से बंदूक निकाली और माइकल ओ डायर के सीने में गोलियां उतार दी। सीने में सीधे घुसीं दो गोलियां पंजाब के इस पूर्व गवर्नर को जमीन पर धंसा गई।  उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. ब्रिटेन में ही उन पर मुकदमा चला और 4 जून 1940 को उधम सिंह को हत्या का दोषी ठहराया गया और 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई। #udha...

जन्तु और पौधों के वैज्ञानिक नाम

1.मनुष्य---होमो सैपियंस 2.मेढक---राना टिग्रिना 3.बिल्ली---फेलिस डोमेस्टिका 4.कुत्ता---कैनिस फैमिलियर्स 5.गाय---बॉस इंडिकस 6.भैँस---बुबालस बुबालिस 7.बैल---बॉस प्रिमिजिनियस टारस 8.बकरी---केप्टा हिटमस 9.भेँड़---ओवीज अराइज 10.सुअर---सुसस्फ्रोका डोमेस्टिका 11.शेर---पैँथरा लियो 12.बाघ---पैँथरा टाइग्रिस 13.चीता---पैँथरा पार्डुस 14.भालू---उर्सुस मैटिटिमस कार्नीवेरा 15.खरगोश---ऑरिक्टोलेगस कुनिकुलस 16.हिरण---सर्वस एलाफस 17.ऊँट---कैमेलस डोमेडेरियस 18.लोमडी---कैनीडे 19.लंगुर---होमिनोडिया 20.बारहसिँघा---रुसर्वस डूवासेली 21.मक्खी---मस्का डोमेस्टिका 22.आम---मैग्नीफेरा इंडिका 23.धान---औरिजया सैटिवाट 24.गेहूँ---ट्रिक्टिकम एस्टिवियम 25.मटर---पिसम सेटिवियम 26.सरसोँ---ब्रेसिका कम्पेस्टरीज 27.मोर---पावो क्रिस्टेसस 28.हाथी---एफिलास इंडिका 29.डॉल्फिन---प्लाटेनिस्टा गैँकेटिका 30.कमल---नेलंबो न्यूसिफेरा गार्टन 31.बरगद---फाइकस बेँधालेँसिस 32.घोड़ा---ईक्वस कैबेलस 33.गन्ना---सुगरेन्स औफिसीनेरम 34.प्याज---ऑलियम सिपिया 35.कपास---गैसीपीयम 36.मुंगफली---एरैकिस  37.कॉफी---कॉफिया अरेबिका 38.चाय---थिया साइनेनिसस 39.अंग...

सामान्य विज्ञान की जानकारी

1)      सबसे हल्का तत्व कौन सा है –  *हाइड्रोजन* 2)      सोना किस अम्ल में घुल जाता है –  *अम्लराज* 3)      माचिस की तीली में किसका प्रयोग किया जाता है – *लाल फास्फोरस* 4)      लार में पाया जाने वाला एंजाइम , जो कि स्टार्च को ग्लूकोस में परिवर्तित करता है –  *टायलिन* 5)      पेट्रोल में विषैला मिश्रित पदार्थ है –  *टेट्रा एथिल लेड* 6)      शुष्क धुलाई ( Dry Cleaning ) के काम आता है–  *बेंजीन* 7)      सबसे अधिक संख्या में किस तत्व के यौगिक है –  *कार्बन* 8)      नीली स्याही बनाने में क्या प्रयोग किया जाता है –  *फेरस सल्फेट* 9)      अस्थाई कौन सा है –  *न्यूट्रॉन* 10)   किसी परमाणु के गुण निर्भर करते हैं –  *इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर* 11)   किस विटामिन के जलीय विलयन का रंग गुलाबी होता है –  *विटामिन बी12* 12)   सबसे हल्की धातु कौन सी है –  *लिथियम* 13)   वसा किसमें...

सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

खुजली का रोग स्केबीज का कारण निम्नलिखित में से कौन-सा है ? जीवाणु प्रोटोजोआ सूक्ष्म कीट कवक✔ *प्रश्न लोह की कमी के कारण कोनसा रोग होता है ?* बेरीबेरी टेटनी क्वाशियोरकॉर रक्ताल्पता✅ *प्रश्न रिंग रोग के नाम से जाता है ?* शैवाल रोग✅ वार्ट रोग बंकी टॉप मोजैक रोग एथलीट फुट' नामक बीमारी किससे उत्पन्न होती है ? जीवाणु निमेटोड प्रोटोजोआ कवक✔ आँखों की दूर दृष्टि की बीमारी किसके कारण होती है ? रेटिना के छोटा होने से पुतली के फैलने से नेत्रगोलक के छोटा होने से✔ इनमें से कोई नहीं ' *प्रश्न सिरोसिस नामक मानव रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?* मस्तिष्क जिगर✅ हृदय गुर्दा *प्रश्न सफेद फुप्फुस नामक मानव रोग पाया जाता है।* कागज उद्योग के कर्मचारियों में✅ सीमेंट उद्योग के कर्मचारियों में कपास उद्योग के कर्मचारियों में पीड़कनाशक उद्योग के कर्मचारियों में *प्रश्न निद्रालू व्याधि नामक मानव रोग(Sleeping sickness) की वाहक है।* सिकता मक्खी घरेलू मक्खी फल मक्खी सी.सी. मक्खी✅ *प्रश्न शरीर के किस अंग की खराबी से मधुमेह नामक मानव रोग का प्रकोप होता है ?* लीवर किडनी अग्नाशय✅ हृदय *प्रश्न कौनसा मानव र...

कोशिका से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Que. 1 = अर्द्ध सूत्री विभाजन के बारे में सर्वप्रथम किसने बताया था ? 【a】फॉर्मर व श्वान 【b】श्वान व मुरे 【c】 फॉर्मर व मुरे ✔ 【d】वाट्सन व मुरे Que.2 = अर्दसूत्री विभाजन कितने प्रकार का होता हैं ? 【a】1 【b】2 ✔ 【c】 3 【d】4 Que.3 = अर्दसूत्री विभाजन किस प्रकार की कोशिकाओं में होता हैं ? 【a】कायिक 【b】लैगिक 【c】 जनन ✔ 【d】सभी   Que.4 = कोशिका चक्र की कितनी अवस्थाएं हैं ? 【a】1 【b】2 ✔ 【c】 3 【d】4 Que.5 = पादप कोशिकाओं में कोशिका विभाजन का वर्णन किसने किया है ? 【a】फ्लेमिंग 【b】रुडोल्फ चर्चिल 【c】 स्टार्स बर्गर ✔ 【d】नगेली Q_6. कोशिका का जीवित अंश जीवद्रव्य कहलाता है | यह किससे बना होता है ? A. केवल कोशिकाद्रव्य B.कोशिकद्रव्य और केंद्रद्रव्य C.केवल केंद्रकद्र्व्य D.कोशिकाद्रव्य, केन्द्रकद्रव्य और एनी कोशिकांग ✔ Q_7. कोशिका के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है ? A. कोशिकाओं के आकार और आमाप विशिष्ट कार्य से संबधित होते हैं B.कुछ कोशिकाओं के बदलते आकार होते है C. प्रत्येक कोशिका में निष्पादन की अपनी क्षमता होती है D.सभी देह उतकों में एक हि प्रकार की कोशिकाएं विद्यमान है ✔ Q_8. निम्नलिखित पोषको...

श्वसन तंत्र के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Respiratory System (श्वसन तंत्र)  प्रश्न 1 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः 1. हीमोग्लोबिन के साथ ऑक्सीजन का संयोजन एक उत्क्रमणीय अभिक्रिया है। 2. प्रत्येक हीमोग्लोबिन अणु अधिकतम दो O2 अणुओं से संयोजित हो सकता है। उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही नहीं है/हैं? (A) केवल 1 (B) केवल 2✅ (C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2 प्रश्न 2 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः 1. मानव शरीर में अधिकांश O2 का परिवहन रक्त में उपस्थित प्लाज्मा द्वारा घुलित अवस्था में होता है। 2. मानव शरीर में अधिकांश CO2 का परिवहन श्वेत कणिकाओं द्वारा होता है। उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? (A) केवल 1 (B) केवल 2 (C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2✅ प्रश्न 3 औसतन एक स्वस्थ मनुष्य प्रति मिनट कितनी बार श्वसन करता है? (A) 21-25 बार (B) 12-16 बार✅ (C) 40-50 बारप्रश्न 3 औसतन एक स्वस्थ मनुष्य प्रति मिनट कितनी बार श्वसन करता है? (A) 21-25 बार (B) 12-16 बार✅ (C) 40-50 बार (D) 20-22 बार प्रश्न 4 श्वसन गतिविधि में सम्मिलित वायु के आयतन का आकलन कौन-से यंत्र की सहायता से किया जाता है? (A) स्फेरोमीटर (B) पाइरोमीटर (C) ...

पादपों के वर्णक (रंग) और उसके नाम

🎨 COLOURS AND IT'S PIGMENT 🍅टमाटर मे लाल रंग - लाइकोपिन​ 🍐आँवले मे कसैलापन - टैनिन​ 🥜बादाम मे कडुवाहट - एमाइलेडिन​ 🥑पपीता मे पीला रँग - केरिक्जेन्थिन​ 🌶️मिर्च मे चरपराहाट - केप्सेसिन​ 🥒खीरे मे कडुवाहट - कुकुर बिटेसिन​ 🍈करेले मे कडुवाहट - मेमोर्डिकोसाइट 🍄प्याज मे लाल रंग - एन्थोसाइनिन​ 🍋प्याज मे पीला रंग - क्वेरसिटीन​ 🥕गाजर मे नारँगी रंग - कैरोटिन​ 🍐बेल मे कडुवाहट - मार्मोलोत्सिन​ 🥚पीपर मे कडुवाहट - ओलिमोरेसिन​ 🥕मूली मे  - आइसोसाइनेट​ 🍏शलजम मे चरपराहट - कैल्शियम आँक्सले 🍅पीपर मे गंध - ओलियोरेसिन​ 🥔आलू मे हरा रंग - सोलेनिन​ 🌶️मिर्च मे लाल रंग - कैप्सेनथिन​ 🥕गाजर मे लाल रंग - एन्थोसायनिन​ 🍐तिलहनों के तेल मे पीला रंग - कैराटिनाइज्ड

विभिन्न पदार्थों का pH मान

🔰 pH मान 🔰 ✍️जल का Ph मान = 7 ✍️दूध का ph मान = 6.4 ✍️सिरके का ph मान = 3 ✍️मानव रक्त का ph मान = 7.4 ✍️नीबू का ph मान = 2.4 ✍️NaCl का ph मान = 7 ✍️शराब का ph मान = 2.8 ✍️मानव मूत्र का ph मान = 4.8-8.4 ✍️समुद्री जल का ph मान = 8.5 ✍️आंसू का ph मान = 7.4 ✍️मानव लार का ph मान = 6.5-7.5 अन्य एसिडिक सूची ✍️HCL का PH मान = 0 ✍️H2SO4 का PH मान = 1.0 ✍️सेब, सोडा का pH मान(pH Value) = 3.0 ✍️अचार का pH मान(pH Value) = 3.5-3.9 ✍️टमाटर का pH मान(pH Value) = 4.5 ✍️केले का pH मान(pH Value) = 4.5-5.2 ✍️एसिड वर्षा का pH मान(pH Value) = 5.0 के आसपास ✍️रोटी का pH मान(pH Value) = 5.3-5.8 ✍️लाल मांस का pH मान(pH Value) = 5.4 से 6.2 ✍️चारेदार पनीर का pH मान(pH Value) = 5.9 ✍️मक्खन का pH मान(pH Value) = 6.1 से 6.4 ✍️मछली का pH मान(pH Value) = 6.6 से 6.8 अन्य क्षारकता सूची: ✍️शैम्पू का pH मान(pH Value) = 7.0 से 10 ✍️बेकिंग सोडा (सोडियम बाइकार्बोनेट) का pH मान(pH Value) = 8.3 ✍️टूथपेस्ट का pH मान(pH Value) = लगभग 9 ✍️मैग्नेशिया के दूध का pH मान(pH Value) = 10.5 ✍️अमोनिया का pH मान(pH Value) = 11.0 ✍️हेयर स...

आनुवंशिकी के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

चित्र
आनुवंशिकी 1. वंशानुगत लक्षणों को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को ........... के रूप में जाना जाता है. A. जीन B. उत्परिवर्तन C. रूपांतर D. जेनेटिक्स Ans. D 2. आनुवंशिकी के पिता के रूप में कौन जाना जाता है? A. ग्रेगर मेंडेल (Gregor Mendel) B. अगस्टिनियन फ्रिअर (Augustinian friar) C. नॉर्मन बोरलॉग (Norman Borlaug) D. एम.एस स्वामीनाथन (M.S Swaminathan) Ans. A 3. उत्परिवर्तन (Mutation) शब्द किसने दिया है? A. जेम्स वॉटसन B. हरमन जोसेफ मुलर C. ह्यूगो डे व्रीज़ D. उपरोक्त में से कोई नहीं Ans. C 4. आनुवांशिकी का कौन सा शब्द एक पौधे कोशिका की संभावित क्षमता को पूर्ण संयंत्र में विकसित करने का प्रतिनिधित्व करता है? A. प्लूरीपोटेनसी (Pluriopotency) B. टोटीपोटेनसी (Totipotency) C. क्लोनिंग (Cloning) D. रूपांतर (Variation) Ans. A 5. कोशिकाओं में पाए गए गुणसूत्र का नाम दें, जो कि सेक्स गुणसूत्रों के अलावा अन्य पात्रों के लिए ज़िम्मेदार हैं? A. औटोजोम्स (Autosomes) B. जीनोम (Genome) C. मिटोकॉन्ड्रियल गुणसूत्र (Mitochondrial chromosome) D. वाई गुणसूत्र (Y chromos...

मानव स्वास्थ्य एवं रोग

Question 1 BCG का टीका किस रोग के विरोध में लगाए जाते हैं? A पोलियो B मीजल्स C हेपेटाइटिस-A ट्यूबरक्लोसिस (क्षय रोग)✅ Question 1 Explanation:  बी.सी.जी. अर्थात 'बेसिलस कैलेमिटी ग्यूरीन' का टीका तपेदिक या टी.बी. की रोकथाम के लिए लगाया जाता है। Question 2 सिफलिस किससे होता है? A विषाणु B जीवाणु C कवक D कृमि Question 2 Explanation:  उत्तर : (B) सिफलिस यौन संबंधी रोग है, यह टैपोनमा पैलिडम नामक जीवाणु से होता है। इस रोग से शिशन में घाव हो जाता है। Question 3 शरीर में निम्नलिखित में किसकी अधिकता से हृदयघात (Heart Attack) होता है? A रक्त शर्करा (Blood Sugar) B रक्त यूरिया (Blood Urea) C कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) D रक्त प्रोटीन (Blood Protein) Question 3 Explanation:  उत्तर : (C) शरीर में कोलेस्ट्रॉल की अधिकता से हृदय की धमनियों में रक्त प्रवाह में बाधा पड़ती है तथा हृदयघात (हार्ट अटैक) हो जाता है। Question 4 कौन-सा रोग ठीक नहीं किया जा सकता है? A वर्णांधता (कलर ब्लाइंडनेस) B निकट दृष्टि दोष C दूर दृष्टि दोष D परेसबायोपिया Question 4 Explanation:  उत्तर : (A) कलर ब्लाइंडनेस आ...