आक्सीजन के बारे में रोचक तथ्य
क्या आप जानते हो ग्रुप की प्रस्तुति 🌟🌟🌟🌟🌟🌟वैज्ञानिकों का दावा है, कि आज से 2.48 अरब साल पहले वातावरण में oxygen आई थी , पढ़ते है ऑक्सीजन के बारे में रोचक तथ्य । 1. ऑक्सीजन, धरती का तीसरा सबसे ज्यादा पाये जाने वाला तत्व है । 1st पर हाइड्रोजन और दूसरे पर हिलियम है । 2. वातावरण में 21% ऑक्सीजन होना हमारे लिए वरदान से कम नही है, क्योंकि 30 करोड़ साल पहले, *जब ऑक्सीजन 35% थी तब छोटे-छोटे कीड़ो का आकार बहुत बड़ा होने लगा था ।* 3. Oxygen gas बिना रंग की, बिना स्वाद की और बिना गंध की होती है , लेकिन liquid और solid oxygen हल्के नीले रंग की होती है । 4. *हमारे शरीर की 90% एनर्जी ऑक्सीज़न की वजह से आती है. भोजन, पानी से तो केवल 10% मिलती है ।* 5. *हम दिन में लगभग 23,000 बार साँस लेते है. मतलब, जितना भोजन खाते है उससे 23 गुना ज्यादा हवा और जितना पानी पीते है उससे 8 गुना ज्यादा हवा साँस के रूप में लेते है ।* 6. धरती की पूरी ऑक्सीजन हर 2,000 साल में एक बार renew होती है. मतलब, पुरानी ऑक्सीज़न की जगह नई ऑक्सीज़न आ जाती है । 7. जीवन के हर 10 साल...