बोद्ध विहार की खुदाई में नर कंकाल मिला
गुजरात के वडनगर में पुरातत्व विभाग की खुदाई में एक बोद्ध विहार मिला है जिसमें दो कमरे मिले हैं। जिनकी दीवारें एक मीटर चौड़ी व दो मीटर ऊंची है। साथ में पद्मासन मुद्रा में एक नर कंकाल मिला है।
Study Orbit ब्लॉग पर आपको सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, RPSC, REET, NEET, एवं अन्य प्रतियोगिता एवं प्रवेश परीक्षा तथा करियर गाइडेंस आदि की जानकारी मिलेगी।