National Means Cum Merit scholarship exam NMMS EXAM 2023
नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कोलरशिप स्कीम (NMMSS) (नवीन संशोधित गाइडलाइन सत्र 2022 - 23 से) राजस्थान राज्य में नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कोलरशिप परीक्षा 2023 के ऑनलाइन आवेदन शालादर्पण पोर्टल पर विद्यालय लोगिन से संस्था प्रधान द्वारा दिनांक 20.09.2022 से 30.09.2022 तक भरे जाएंगे। (एसआर रजिस्टर, शाला दर्पण, आधार कार्ड ) तीनों रिकॉर्ड में विद्यार्थी की सभी एंट्री अक्षरशः सही हों। स्कूल शाला दर्पण लॉगिन करने के बाद > योजनाएं > एन एम एम एस > निर्देश पढ़ने के बाद चेक बाॅक्स टिक करें > ok दबाएं कक्षा - 8 के सभी बच्चों के नाम ओपन हो जाएंगे जिस बच्चे का एन एम एम एस फाॅर्म भरना है- > Fill application आवश्यक दस्तावेज 1. कक्षा सात की अंक तालिका की फोटोकॉपी ( विद्यार्थी ने सातवीं कक्षा राजकीय विद्यालय से की हो ) विद्यार्थी के 7वीं में 55% से कम न हो, SC,ST 50% से कम न हो 2. जाति प्रमाण पत्र फोटोकॉपी (SC,ST के लिए) 3. आय प्रमाण पत्र (आय 3.5 लाख से अधिक न हो) 4. आधार कार्ड फोटोकॉपी 5. निशक्तजन के लिए निशक्तता प्रमाण पत्र फोटोकॉपी Note- SC, S...