सामान्य विज्ञान की जानकारी
1) सबसे हल्का तत्व कौन सा है – *हाइड्रोजन* 2) सोना किस अम्ल में घुल जाता है – *अम्लराज* 3) माचिस की तीली में किसका प्रयोग किया जाता है – *लाल फास्फोरस* 4) लार में पाया जाने वाला एंजाइम , जो कि स्टार्च को ग्लूकोस में परिवर्तित करता है – *टायलिन* 5) पेट्रोल में विषैला मिश्रित पदार्थ है – *टेट्रा एथिल लेड* 6) शुष्क धुलाई ( Dry Cleaning ) के काम आता है– *बेंजीन* 7) सबसे अधिक संख्या में किस तत्व के यौगिक है – *कार्बन* 8) नीली स्याही बनाने में क्या प्रयोग किया जाता है – *फेरस सल्फेट* 9) अस्थाई कौन सा है – *न्यूट्रॉन* 10) किसी परमाणु के गुण निर्भर करते हैं – *इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर* 11) किस विटामिन के जलीय विलयन का रंग गुलाबी होता है – *विटामिन बी12* 12) सबसे हल्की धातु कौन सी है – *लिथियम* 13) वसा किसमें...