संदेश

विश्व आदिवासी दिवस लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

International Day of the World's Indigenous Peoples विश्व आदिवासी दिवस

चित्र
विश्व आदिवासी दिवस 9अगस्त 1994 से लगातार मनाया जाता रहा है। विश्व के सभी आदिवासियों को सम्मान देने, उनकी प्रकृति संरक्षण में भूमिका तथा एक विशिष्ट संस्कृति से रूबरू कराने के उद्देश्य से विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है। भारतीय परिप्रेक्ष्य में आदिवासियों को पृथक से आरक्षण मिला हुआ है लेकिन आज भी ये आर्थिक, राजनैतिक और शैक्षिक दृष्टि से राष्ट्रीय औसत से पीछे है। इनको मुख्य धारा में लाने मे अभी बहुत समय लगेगा। सरकारें भी इनकी संस्कृति बचाने की आड़ में इनको आधुनिकीकरण से दूर रखना चाहती है। विकास की आड़ मे सबसे ज्यादा जमीनें आदिवासियों की ही अधिग्रहण की जाती है। आदिवासी आज भी अंधविश्वास और अशिक्षित हैं। अब आदिवासियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और अंधविश्वास व नशे की प्रवृत्ति से छुटकारा दिलाने की बहुत आवश्यकता है। जय आदिवासी, जय जौहार, जय भारत।