श्वसन तंत्र के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Respiratory System (श्वसन तंत्र) प्रश्न 1 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः 1. हीमोग्लोबिन के साथ ऑक्सीजन का संयोजन एक उत्क्रमणीय अभिक्रिया है। 2. प्रत्येक हीमोग्लोबिन अणु अधिकतम दो O2 अणुओं से संयोजित हो सकता है। उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही नहीं है/हैं? (A) केवल 1 (B) केवल 2✅ (C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2 प्रश्न 2 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः 1. मानव शरीर में अधिकांश O2 का परिवहन रक्त में उपस्थित प्लाज्मा द्वारा घुलित अवस्था में होता है। 2. मानव शरीर में अधिकांश CO2 का परिवहन श्वेत कणिकाओं द्वारा होता है। उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? (A) केवल 1 (B) केवल 2 (C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2✅ प्रश्न 3 औसतन एक स्वस्थ मनुष्य प्रति मिनट कितनी बार श्वसन करता है? (A) 21-25 बार (B) 12-16 बार✅ (C) 40-50 बारप्रश्न 3 औसतन एक स्वस्थ मनुष्य प्रति मिनट कितनी बार श्वसन करता है? (A) 21-25 बार (B) 12-16 बार✅ (C) 40-50 बार (D) 20-22 बार प्रश्न 4 श्वसन गतिविधि में सम्मिलित वायु के आयतन का आकलन कौन-से यंत्र की सहायता से किया जाता है? (A) स्फेरोमीटर (B) पाइरोमीटर (C) ...