शिक्षक दिवस निबंध व भाषण Teachers day speech in hindi

शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को समर्पित... 

सुन्दर सुर से साज बनाता हूं,
नौसिखिए परिंदे को मैं बाज बनाता हूं।

चुपचाप सुनता हूं  शिकायतें सबकी, 
फिर दुनिया बदलने की आवाज बनाता हूं।

समंदर परखता है हौसले कश्तियों के,
और मैं डूबती कश्तियों के जहाज बनाता हूं।

बनाए चाहे चांद पर बुर्ज ए खलीफा,
अरे मैं तो कच्ची ईंटों के ताज बनाता हूं।

सभी शिक्षक जो लाखों विद्यार्थियों की करियर निर्माण में और भारत की नियति लिखने में, बंद कमरों में भारत का भविष्य निर्माण करने में, दूर दराज के क्षेत्रों में शिक्षा की रोशनी फैलाने में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं, और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सही मार्ग दर्शन दे रहे हैं उनके योगदान को स्वीकृति और सम्मान देने के लिये सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूथ एवं इको क्लब दिशा निर्देश Youth And Eco Club Guidelines

सर अलेक्जेंडर कनिघम Alexander Cunningham

हनुमान गढ जिला Hanuman Garh District. भटनेर दुर्ग Bhatner Fort