यूथ एवं इको क्लब दिशा निर्देश Youth And Eco Club Guidelines
यूथ एवं ईको क्लब : हाऊस आधारित यूथ एवं ईको क्लब । दिशा निर्देश 2019-20 (A) प्रस्तावना:- यूथ एवं ईको क्लब – (1) यूथ क्लब के तहत बच्चों में जीवन जीने का कौशल, आत्मसम्मान एवं आत्मविश्वास विकसित करने तथा तनाव, भय एवं संकोच जैसे मनोविकारों को दूर कर सोच में लचीलापन विकसित करने के उद्देश्य से प्रत्येक राजकीय विद्यालय में यूथ क्लब की स्थापना की जायेगी। (2) ईको क्लब के तहत बच्चों को अपने आस-पास के पर्यावरण एवं जैव-विविधता के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील बनाने तथा पर्यावरण गतिविधियों एवं प्रोजेक्ट्स पर कार्य करने के लिए क्षमता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक राजकीय विद्यालय में ईको क्लब की स्थापना की जायेगी। (B) यूथ एवं ईको क्लब गठन की प्रक्रियाः- 1. प्रत्येक विद्यालय में यूथ एवं ईको क्लब के तहत प्रारम्भिक शिक्षा की कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिये पांच सदन (हाऊस) गठित किये जायेंगे एवं माध्यमिक शिक्षा के विद्यार्थियों के लिये इसी नाम से पांच सदन (हाऊस) गठित किये जायेंगे। 2. विद्यालय संस्था प्रधान यूथ एवं इको क्लब के प्रभारी अधिकारी होंगे। 3. संस्था प्रधान (प्रभारी अधिकारी) की भूमिका सहायक. मा...
टिप्पणियाँ