संदेश

आक्सीजन के बारे में रोचक तथ्य

क्या आप जानते हो ग्रुप        की  प्रस्तुति 🌟🌟🌟🌟🌟🌟वैज्ञानिकों का दावा है, कि आज से 2.48 अरब साल पहले वातावरण में oxygen आई थी , पढ़ते है ऑक्सीजन के बारे में रोचक तथ्य । 1. ऑक्सीजन, धरती का तीसरा सबसे ज्यादा पाये जाने वाला तत्व  है । 1st पर हाइड्रोजन और दूसरे पर हिलियम है । 2. वातावरण में 21% ऑक्सीजन होना हमारे लिए वरदान से कम नही है,  क्योंकि 30 करोड़ साल पहले, *जब ऑक्सीजन 35% थी तब छोटे-छोटे कीड़ो का आकार बहुत बड़ा होने लगा था ।* 3. Oxygen gas बिना रंग की, बिना स्वाद की और बिना गंध की होती है , लेकिन liquid और solid oxygen हल्के नीले रंग की होती है । 4. *हमारे शरीर की 90% एनर्जी ऑक्सीज़न की वजह से आती है. भोजन, पानी से तो केवल 10% मिलती है ।* 5. *हम दिन में लगभग 23,000 बार साँस लेते है. मतलब, जितना भोजन खाते है उससे 23 गुना ज्यादा हवा और जितना पानी पीते है उससे 8 गुना ज्यादा हवा साँस के रूप में लेते है ।* 6. धरती की पूरी ऑक्सीजन हर 2,000 साल में एक बार renew होती है. मतलब, पुरानी ऑक्सीज़न की जगह नई ऑक्सीज़न आ जाती है ।  7. जीवन के हर 10 साल...

सामान्य विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

1. वातावरण में सल्फर डाइऑक्साइड की मात्रा को किसके प्रयोग से कम किया जा सकता है? [A] अधिक कार्यदक्ष कार इंजन [B] उद्योग में उत्प्रेरक परिवर्तक [C] फैक्ट्री की चिमनियों में इसे आकर्षित करने वाली स्थैतिक विद्युत् [D] कम सल्फर वाले ईंधन *2. बड़े नगरों में वायु प्रदूषक को मुख्य कारण है? [A] मलजल [B] निलंबित कण [C] जीवाश्मी ईंधन का दहन [D] तापीय विद्युत् संयंत्र 3. पाइराइट अयस्क को जलाने से मिलती है? [A] सल्फर डाइऑक्साइड गैस [B] सल्फर डाइऑक्साइड गैस [C] नाइट्रोजन डाइऑक्साइड गैस [D] नाइट्रिक ऑक्साइड गैस 4. प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रम का उद्देश्य निम्नलिखित में से किस अपशिष्ट को नदियों में विसर्जन को कम करना है? [A] ऑक्सीजन- ह्रासक [B] ऑक्सीजन- उत्पादक [C] कार्बन-उत्पादक [D] सल्फर-उत्पादक 5. निम्नलिखित में वह कौनसा अम्ल है, जो मूलत: कार्बनिक नहीं होता है? [A] लैक्टिक अम्ल [B] सल्फ्यूरिक अम्ल [C] साइट्रिक अम्ल [D] ऑक्जैलिक अम्ल 6. जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है ? [A] क्लोरीन [B] ऑक्सीजन [C] हाइड्रोजन [D] नियॉन 7. कहाँ काम करने वाले व्यक्तियों को ब्ल...

एक सरकारी कर्मचारी को कहाँ कहाँ पर अपना नॉमिनेशन ऐड करवाना चाहिए तथा इसका क्या महत्व है ?

हर सरकारी कार्मिक को अपने निम्न स्किम में नॉमिनेशन अवश्य ऐड करवाना चाहिए। इसके अभाव में कार्मिक की डेथ होने के बाद भुगतान प्राप्त करने में नॉमिनी को बहुत परेशानी होती है। 1:-सेवापुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर मनोनयन फॉर्म 126 जो DCRG के लिए होता है भर कर चस्पा किया जाना चाहिए। 2:- Ddo लॉगिन से Sipf पोर्टल पर GPF/SI/NPS/GIS आदि स्किम में नॉमिनी ऐड करे इस हेतु नॉमिनी का बैंक A/C ,IFSC code, मोबाइल नम्बर आवश्यक है। 4:-कार्मिक के सेलेरी बैंक  A/C,अन्य कोई बैंक खाता ,FDR आदि हो तो उसमें भी नॉमिनी बैंक की ब्रांच में जा कर ऐड करावे। 3:- LIC एवं बचत की अन्य कोई अलग से स्किम है तो उसमें भी नॉमिनी अवश्य ऐड करावे। 4:-pay manager पर कार्मिक की डेथ होने के बाद भी नॉमिनी ऐड कर सकते है। कार्मिक की डेथ होने के बाद उसके बकाया सभी भुगतान नॉमिनी को ही पेमेनेजर माध्यम से किये जाते है। नोट:-कार्मिक के विवाह होने, पति अथवा पत्नी की मृत्यु होने, पुनः विवाह करने आदि किसी कारण से नॉमिनी चेंज हो गया है तो उसे भी उपरोक्त सभी जगह समय पर नॉमिनी अपडेट करवाना चाहिए।

एक कार्मिक की नियुक्ति अनुकम्पा आधार पर कनिष्ठ लिपिक पद पर होती है। कार्मिक के नियुक्ति आदेश में नियत समय मे कम्प्यूटर दक्षता उतीर्ण करना लिखा है। कार्मिक द्वारा एक वर्ष में RSCIT परीक्षा उतीर्ण कर ली परन्तु विभाग द्वारा कार्मिक को वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दिया जा रहा है। क्या RSCIT परीक्षा मान्य नहीं है ?

वेतनवृद्धि जिला स्तर पर आयोजित टंकण परीक्षा उतीर्ण करने पर स्वीकृत होगी। नोट;-RSCIT परीक्षा भर्ती के लिए आवश्यक है जिसे 2 वर्ष के प्रोबेशनकाल मे अर्जित करना अनिवार्य है अन्यथा स्थाईकरण नही होता है।

किसी महिला कार्मिक ने प्रोबेशन काल में 111 दिन का CCLअवकाश ले लिया जो कि विशेष परिस्थितियों में देय है और डीडीओ ने अवकाश स्वीकृत कर इस दौरान का वेतन भी उठा दिया। क्या प्रोबेशन काल में सीसीएल अवकाश स्वीकृत करने का अधिकार डीडीओ के पास है ?

CCL अवकाश PL की तरह ही सेक्शन होती है अतःProbation में केवल मातृत्व अवकाश को छोड़ कर अन्य कोई भी अवकाश  30 दिन तक नियुक्ति अधिकारी व उससे अधिक प्रशासनिक विभाग स्वीकृत करता है। नोट:- प्रोबेशन में विशेष परिस्थिति में CCL स्वीकृत होने पर प्रोबेशन भी आगे बढ़ता है।

यदि कोई शिक्षक एक जुलाई को उपस्थित नहीं हो सकता है तो उसके लिए वेतन वृद्धि का क्या नियम है ?

एक जुलाई को आकस्मिक अवकाश के अलावा अन्य किसी प्रकार के अवकाश पर रहने पर वार्षिक वेतनवृद्धि 01/07/2020 को ही स्वीकृत होगी परन्तु उसका आर्थिक लाभ अवकाश से पुनः कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से देय होगा।

ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल खुलने पर 24/06/2020 को CL ले सकते है ?

1:-सत्र 2019-20 की बकाया CL का उपयोग 30 जून 20 तक  कर सकते है। 2:-30 जून के बाद लगातार एक जुलाई 2020 से अगले सत्र की सीएल भी ले सकते हैं लेकिन दोनों सत्रों की कुल लगातार दस से ज्यादा सीएल न हो। 3:-- नियम 2 निर्णय 10 दिनांक 02/02/1971 के अनुसार वेकेशन के क्रम में 24 जून को CL नही ले सकते है। 4:-आवश्यक होने पर 24/06/2020 को PL/ML अवकाश ले सकते है। 5 :-ग्रीष्मावकाश में जो लगातार covid 19 या बोर्ड़ परीक्षा में ड्यूटी दे रहे है तथा ग्रीष्मावकाश में ऑन ड्यूटी है वह 24 जून को भी CL ले सकते है। 6:-जिनकी कोविड 19 में ड्यूटी लगी हुई है वे अपने नियंत्रण अधिकारी से मार्ग दर्शन प्राप्त कर स्कूल में जॉइन करे अन्यथा उनके निर्देश अनुसार कोविड 19 की ड्यूटी जारी रखे। नोट:-CL के साथ अन्य किसी भी प्रकार का अवकाश नही ले सकते है।