NMMS EXAM 2021 / National Means Cum Merit scholarship scheme नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कोलरशिप परीक्षा 2021 |एन एम एम एस छात्रवृत्ति योजना
National Means Cum Merit(NMMS) SCHOLARSHIP Exam 2021 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को कक्षा 8 में उनके ड्रॉपआउट को रोकने हेतु एवं माध्यमिक स्तर पर अध्ययन जारी रखने को प्रोत्साहित करने के लिए नेशनल मींस कम मेरिट(NMMS) स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। ★ नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय द्वारा 2008 में प्रारम्भ की गयी थी। ★ इस योजना में संपूर्ण भारत में कमजोर एवं आर्थिक विपन्न वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु कुल 1 लाख विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। ★ यह योजना राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी प्रोत्साहन योजना है जिन्हें अन्य किसी प्रकार की छात्रवृत्ति नही मिलती। ★ इस योजना में सरकारी विद्यालयों के कक्षा 8 में अध्ययनरत वो विद्यार्थी परीक्षा में बैठ सकते जिन्होंने 7वीं कक्षा भी सरकारी विद्यालय से पास की है तथा जिनके अभिभावक की समस्त स्रोतों से आय 150000 से अधिक न हो (केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय मे...